कांवड़ मेले के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष और टोल फ्री नंबर जारी

कांवड़ मेले के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष और टोल फ्री नंबर जारी

हरिद्वार । कांवड़ मेला अवधि के दौरान हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने दूरभाष और टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।

बुधवार को उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर कांवड़ मेला-2023 के सफल संचालन के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, आपदा कंट्रोल रूम, कांवड़ मेला कंट्रोल रूम रोशनाबाद में 24 घंटे सातों दिन की तर्ज पर स्थापित किया गया है। आपदा कंट्रोल रूम से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की समस्या और शिकायत के निवारण किया जाएगा। साथ ही विभागीय आपसी समन्वयन भी स्थापित किया जाएगा। कांवड़ मेला के दौरान किसी भी समस्या और शिकायत के लिए दूरभाष नं- 01334-223999, 239423, 1077(टोल-फ्री) और मोबाइल नं. 7900224224, 7055258800 पर सूचना दी जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share