रुड़की: समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा 24 वां कावड़ यात्रा निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन

रुड़की: समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा 24 वां कावड़ यात्रा निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन

रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित 24 वां कावड़ यात्रा निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस शिविर के उद्घाटन पर एसडीएम रूड़की अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, संस्था के संरक्षक संजय अरोड़ा, अजय सिंघल, अमित त्यागी, मनोज सिंह, डॉक्टर संजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि इस वर्ष यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारा संस्था के पूर्व वरिष्ठ सदस्य हरीश कुमार को समर्पित है जिनका स्वर्गवास हो गया था। इस अवसर पर संस्था की ओर से भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें भजन गायकों द्वारा सुन्दर भजन एवं विभिन्न झांकियों का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में कावड़ यात्रियों की निशुल्क सेवा की जाती है। इस वर्ष भी यह शिविर 3 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई शिवरात्रि के दिन तक रहेगा। 24 घंटे चलने वाले इस शिविर में संस्था के सभी सहयोगीगण, पदाधिकारी एवं सदस्य तन, मन एवं धन से निरंतर जुटे रहते हैं जिसकी बदौलत यह शिविर प्रत्येक वर्ष कावड़ यात्रियों की सेवा कर पाता है। संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल ने बताया की इस शिविर की तैयारी लगभग एक महीना पूर्व से शुरु हो गई थी और इसमें संस्था के सभी सदस्य निरंतर लगे हुए हैं। इस शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं नगर निगम की ओर से भी पूरा सहयोग किया जाता है। संस्था के कोषाध्यक्ष शशीकांत अग्रवाल ने बताया कि शहर व आसपास के सभी सहयोगी इस शिविर को सफल बनाने में तन, मन, धन से अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वह प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग करें जिससे इस यात्रा को सफल बनाया जा सके और दूर-दूर से आने वाले कावड़ यात्री रुड़की नगर के बारे में अच्छा संदेश लेकर अपने गंतव्य स्थान को पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share