भगवानपुर क्षेत्र में धान रोपाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू, किसानों ने की बाजारों में आए नए किस्म के धान के बीज से पैदावार बढ़ाने की आजमाइश

0
IMG-20230703-WA0056.jpg

भगवानपुर ।    क्षेत्र में किसानों ने धान की रोपाई तेजी से की जा रही है। इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों को धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। ऐसे में अब अधिक बारिश होने से धान की फसल लगाने के लिए पर्याप्त समय है।

किसान सागर चौहान, अरविंद कुमार, नरेंद्र सैनी आदि ने बताया कि बारिश खूब होने पर उन्हें धान की फसल लगाने में काफी मदद मिली है। उन्होंने खेतों में बारिश का पानी भर जाने पर अब धान की रोपाई शुरू कर दी है। इससे पहले बीते वर्ष उन्हें जुलाई के अंत तक बारिश का इंतजार करना पड़ा था। किसानों का कहना है कि इस बार जिस तरह से बारिश का क्रम चल रहा है तो धान की फसल के लिए यह काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी होने की उम्मीद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share