भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने एसपीओ के साथ की बैठक, मांगे सुझाव, कहा-कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने एसपीओ के साथ की बैठक, मांगे सुझाव, कहा-कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी

भगवानपुर । सोमवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने एसपीओ के साथ बैठक में सहयोग मांगा। उन्होंने एसपीओ से सुझाव भी मांगे। एसपीओ बताया कि जिला पंचायत मार्किट में हल्की सी भी बारिश होने के कारण जलभराव हो जाता है जिससे कावड़ियों को दिक्कत आती है। बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण कावड़ टकरा सकती है। थाने के सामने अंडरपास में जलभराव हो जाता है वहां पर रेत या बजरी डाला जाए।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। मेले के दौरान पुलिस को सहयोग करना आम आदमी का भी कर्तव्य बनता है। इसके साथ ही जो विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और लगन के साथ करनी चाहिए । पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें। बैठक में सुनील शर्मा उर्फ कुक्कू पंडित, भगवती प्रसाद, शुभम शांडिल्य, संजय बजरंगी, विक्की पंडित, अमित शर्मा, विपिन चौधरी, विनोद कश्यप, देवेन्द्र राणा, अकुंश पंडित, ऋषभ अग्रवाल, भानू त्यागी, अंकित सैनी, सचिन कश्यप, शेर सिंह, रवि किरण सैनी, रवि चौधरी, पंकज कुमार, निर्भय चौधरी, आबाद अली, साजिद, तनवीर, बिजेंद्र प्रजापति, अनिल पंडित, टिकू कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share