बजरंग वाहिनी दल ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की, कहा-सोमवार को ज्वाइन मजिस्ट्रेट से भी मिलेंगे

बजरंग वाहिनी दल ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की, कहा-सोमवार को ज्वाइन मजिस्ट्रेट से भी मिलेंगे

रुड़की । बजरंग वाहिनी दल ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है। मांग को लेकर दल के कार्यकर्ता सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। सोमवार को ज्वाइन मजिस्ट्रेट से भी मिलेंगे।

सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज के लिए जिस प्रकार से गलत टिप्पणी की गई है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग देशवासियों को धर्म, जाति में बांटकर फूट डालना चाहते हैं और देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। सचिन वर्मा ने कहा कि महक सिंह जिस संगठन के पदाधिकारी है आने वाली पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार की बात नहीं कर रहा, बल्कि समाज को बांटने और भड़काने का काम किया जा रहा है। अनूप कुमार ने कहा कि पहले भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने अभद्र टिप्पणी की गई। इसके बाद माफी मांग ली। लेकिन क्या माफी मांग लेने से उनकी कही बात वापस हो जाती है। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी समाज और धर्म को लेकर इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस अवसर पर मनीष चौधरी, अभिनव कौशिक,वासु आनंद, दीपक प्रजापति, कालूराम सैनी, निशांत, वासु प्रजापति, रोहन, मनीष, शुभम, प्रिंस, सौरभ पुंडीर, दिवस शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share