रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रुड़की । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह एवं अपर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने विभिन्न विभागों के अधिकारियो के साथ कावड़ पटरी का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वच्‍छता पेयजल पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ट्रैफिक की व्यवस्था का निरिक्षण किया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लाइट की व्यवस्था समयबद्ध करने व मंगलौर से दौलतपुर तक चिन्हित प्वाइंट पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिला पंचायत के शोंचालयो का निरिक्षण किया। जल संस्थान को पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए सहायक अभियंता राकेश चौहान ने बताया कावड़ पटरी की व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई है एवम सभी स्थानों का निरीक्षण कर लिया गया है। पेयजल की समुचित व्यवस्था 24 घंटे रहेगी। पुलिस प्रशाशन को कावड़ पटरी पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक अभियंता गंगा जुनेद गौड़, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, सहायक अभियंता राकेश चौहान जल संस्थान समेत अन्य आधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share