मोहिनी देवी डिग्री काॅलेज रुड़की के प्रबंध निदेशक योगेश सिंघल और मनीषा सिंघल को प्रदान की गई डाक्टरेट उपाधि

रूड़की । मोहिनी देवी डिग्री कालेज रूडकी के प्रबंध निदेशक योगेश सिंघल को योग एवं कॉलेज की प्राचार्या मनीषा सिंघल को शिक्षा शास्त्र विषय में उनके शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र मे 15 वर्षो से लगातर सेवा प्रदान करने पर अमेरिका की मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट उपाधि (पी.एच.डी) गोल्ड मेडल के साथ दिल्ली के गुलमोहर, इंडिया हैबिटेट सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदान की है।

कालेज के एम.डी एवं प्राचार्या को मिले इस डाक्टरेट सम्मान से कालेज परिवार तथा क्षेत्रवासियो मे खुशी छाई है। कालेज के एम डी डॉ. योगेश सिंघल ने बताया कि मै और मेरी पत्नी डॉ. मनीषा सिंघल शिक्षा के क्षेत्र मे 2008 से जुड़े है हमारा कालेज श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढवाल, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से सम्बद्धता प्राप्त है! हमारे कालेज से एमए योग, बीए योग, पीजी डिप्लोमा योग, डिप्लोमा इन यौगिक सांइस, विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स एवं बीए, बीकामॅ, एमए, एम कामॅ विषयो मे देश विदेश के हजारो छात्र छात्राओ ने रेगूलर एवं डिस्टेंस मोड मे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। डॉ. मनीषा सिंघल कॉलेज की प्राचार्या होने के साथ साथ कई सामाजिक संस्थाओ से जुडी है। वर्तमान मे भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत मे प्रांतीय महासचिव के पद पर लगातार दूसरी बार कार्य कर रही है। इसके अलावा हम दोनो शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ मे कार्य कर रहे है। इस सम्मान के लिए हम मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका तथा सभी शुभचिंतको का दिल से आभार प्रकट करते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share