28 लाख की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक से लिया था 28 लाख का लोन

ज्वालापुर । आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन के नाम पर हुई 28 लाख की धोखाधड़ी के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय व्यापार प्रबंधक अवधेश अग्रवाल ने 31 जनवरी को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनके बैंक से 28 लाख का लोन लिया गया था। आरोप था कि आरोपियों ने लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और फिर भूखंड खरीदा था। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी राजकुमार निवासी दुर्गा विहार राजलोक कालोनी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जेल जा चुके आरोपी राजकुमार के पुत्र संदीप की भी गिरफ्तारी की गई। बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे है, जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share