दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अनियंत्रित होकर कंटेनर रतमऊ नदी में गिरा, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अनियंत्रित होकर कंटेनर रतमऊ नदी में गिरा, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
रुड़की । दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कोर कॉलेज के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर रतमऊ नदी में गिर गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
एक कंटेनर रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहा था। कोर कॉलेज के पास अचानक वह अनियंत्रित होकर दोनों पुलों के बीच रतमऊ नदी में जा गिरा। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नीचे नदी में जाकर कंटेनर को देखा तो चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। कंटेनर खाली था और उसमें कोई और सवार नहीं था। चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज ने बताया कि चालक को हल्की चोट लगी थी। उसका उपचार कराया गया है। कंटेनर के मालिक को घटना की सूचना दी है।