गैंगस्टर अतीक अहमद के देहरादून स्थित मकान पर चला बुलडोजर, एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर तैयार की थी आलीशान कोठी

देहरादून । जमीन धोखाधड़ी के मामलों में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के मेहूंवाला क्षेत्र के तूंतोवाला में स्थित मकान को ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी गैंगेस्टर अतीक अभी सुद्दोवाला जेल में बंद है। आरोप है कि उसने एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर आलीशान कोठी तैयार की थी। इसकी कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें तूंतोवाला स्थित अतीक की कोठी पर पहुंची। उस वक्त घर में अतीक की पत्नी के अलावा किराएदार मौजूद थे। हालांकि घार में जरूरत भर का सामान था। पुलिस-फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों को देखकर अतीक के परिजनों ने घर खाली करना शुरू कर दिया। आधे घंटे बाद टीम ने मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। शाम तक पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। गैंगस्टर अतीक अहमद पर देहरादून में जमीन धोखाधड़ी 11 मुकदमे दर्ज हैं। एक साल से फरार चल रहे अतीक को पुलिस ने बीते मई में गैंगस्टर घोषित करते हुए 25 हजार का इनाम रखा था। बाद में वह बसंत विहार में किराए के मकान से गिरफ्तार हुआ था। इसके बाद अतीक की संपत्तियों की जांच शुरू की गई। उसके मकान के ग्राम समाज की भूमि पर बने होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जिला प्रशासन को ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी थी। जिस पर शनिवार को कार्रवाई की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share