समर्पण जन कल्याण संगठन ने पॉलिथिन और प्लास्टिक की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की

समर्पण जन कल्याण संगठन ने पॉलिथिन और प्लास्टिक की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की

रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन की ओर से पॉलिथिन और प्लास्टिक की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा गया कि पॉलिथिन और प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण पूरा विश्व प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है। प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर प्रशासन द्वारा चालान काटे जाते हैं। इसमें अधिकांश छोटे व्यापारियों का शोषण होता है। इसको भी रोका जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, पर्यावरण प्रभारी विकास त्यागी, संदीप यादव, महेंद्र सैनी, प्रवीण रोड़, अश्वनी सैनी, संदीप गोयल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share