विधायक ममता राकेश ने इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क और नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, कहा-जनता की सेवा करना और अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य

0
IMG-20230528-WA0022.jpg

भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के दौड़बसी गांव में नाले के निर्माण कार्य और अकबरपुर कालसो, खेलडी गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क एवं सिकरोढ़ा गांव के मुख्य मार्ग पर बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।

उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा गांव है जहां सड़के न बनी हो या बनाई न जा रही हो। उन्होंने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। इससे समझौता नहीं किया जाएगा। सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की गाथा लिखी जा रही है। विकास के मामले में कोई पीछे न छूट जाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सड़क बनने से अब खासकर बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस मौके पर राव नाजिम प्रधान, मुफिद, अमित कुमार, इखलाक, खुरशैद, आलिम, गालिब, जुबेर, फारख प्रधान, हफीज, मुन्तजिर, मुस्कीम, दिलशाद, आमिर, विकम सैनी, बबलू, जहीर त्यागी, वसीम, राव सुभान खा, राजेब राणा, राव बाबू, राव तारीख खा, राव अतिक खा, हबीब मिजा, राव सलीम खा, यामीन पठान, राव शाहीद खा, राव अदीदत खा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share