प्रतिभावान प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी, रुड़की में कांग्रेसियों ने भारत रत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि मनाई

रुड़की । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि को रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, युवा एवं मातृशक्ति ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पूर्व गृह राज्यमंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि राजीव गांधी एक प्रतिभावान प्रधानमंत्री थे। उनकी दूरदर्शी सोच के परिणाम आज भारत की सशक्त संचार क्रांति के रूप में दिखाई दे रहे है। पंचायती राज एक्ट व युवाओं की मताधिकार को 21 वर्ष की आयु से 18 वर्ष करना उनके उल्लेखनीय कार्यों में से एक है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पंचायती राज एक्ट, एमटीएनएल जैसे अभूतपूर्व कार्य उनके कार्यकाल में हुए।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. रकम सिंह, पूर्व ज्वाइंट डॉयरेक्टर एमटीएनएल सुरेश राणा, डॉ. श्याम सिंह नाजिया, सचिन गुप्ता, हेमेंद्र चौधरी, हाजी नौशाद अली, सेठ पाल परमार, अनिरुद्ध पूरी, हरेंद्र कुमार, श्याम सिंह नाग्यन, बिजेंद्र सिंह, मोहन नारायण सक्सेना, सचिन चौधरी, विजयपाल, नंदलाल यादव, नीरज सैनी, वासिम, अश्वनी, रहीश अहमद, सुधीर सांडिलय, पंकज सोनकर, साहिल, गौरव प्रधान, अरशद अली, मनोज जयंत, आशीष चौधरी, मयंक राजपूत, अमन अग्रवाल, रजत सैनी, शशक, महफूज चाँद, आशीष सैनी, शेलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share