रुड़की: नियंत्रित होकर गड्ढे में उतरी रोडवेज बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, चालक समेत सात घायल

रुड़की । हरिद्वार की ओर से आ रही यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत बचाओ अभियान शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक और घायल सात सवारियों को उपचार के लिए निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार चालक की हालत गंभीर है। जबकि घायल यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मुजफ्फरनगर डिपो को भेज दी गई है।

दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास मुजफ्फरनगर डिपो के चालक बिजेंद्र सिंह निवासी दूधली थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर करीब बीस सवारियों को लेकर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर लौट रहे थे। इस बीच शनिदेव मंदिर के पास बस में कुछ तकनीकी खराबी आई। जिससे चालक स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा और बस हाईवे किनारे गड्ढे में उतर गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसा होते हुए यात्रियों की चीख-पकार मच गई। राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल व निजी अस्पतालों में भेजा। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि चालक की हालत गंभीर है। जिसका उपचार चल रहा है। हादसे में छह से सात यात्री हल्के फूल्के घायल हुए हैं। जिनका उपचार कराया कराया गया। बस फिलहाल घटनास्थल पर है। जिसको क्रेन की मदद से निकाला जाएगा। घटना की सूचना संबंधित डिपो को पहुंचा दी है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share