शनि देव कर्म फल दाता और ग्रहों में न्यायाधीश, ज्योतिष गुरुकुलम में शनि जयंती पर राष्ट्र कल्याण के लिए महायज्ञ किया

रुड़की । ज्योतिष गुरुकुलम में शनि जयंती पर महायज्ञ में 1008 आहुतियां दी गई। इसके साथ ही शनि भगवान का विशेष पूजन किया गया। आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि शनि देव कर्म फल दाता हैं और ग्रहों में न्यायाधीश हैं। हमें सच्चे और अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शनि की साढ़ेसाती और ढैया से घबराना नहीं चाहिए।

भगवान शनि की विशेष पूजा करनी चाहिए। पीपल की परिक्रमा करनी चाहिए। सात अनाज दान कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए। माता-पिता, गौ माता की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान मेयर गौरव गोयल, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा, नवीन जैन, रोमी, राधा भटनागर, राधा भंडारी, चित्रा गोयल, सुलक्षणा सेमवाल, आदिति सेमवाल, मोनू, कंचन, प्रियंका, इमरान देशभक्त, सोनू कश्यप, भुवनेश्वरी, सुनील गोयल, महेंद्र भटनागर, राजकुमार दुखी, नीरा वर्मा, गौरव वर्मा, सुनीता सैनी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share