एनसीसी कैडेटों को जी-20 समूह के उद्देश्य बताए, भारत में पहली बार हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी दी

रुड़की । नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में एनसीसी के बच्चों के लिए कार्यशाला में जी-20 समूह के गठन का उद्देश्य और इसकी प्राथमिकताओं के बारे में बताया गया। साथ ही भारत में पहली बार हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी दी गई।

प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कार्यशाला की शुरुआत की। कहा कि जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मंच है। इसमें भारत सहित 19 देश व यूरोपिय महासंघ शामिल हैं। फिलहाल जी-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। दिसंबर महीने में जी-20 का शिखर सम्मेलन भी दिल्ली में आयोजित किया जाना है। कहा कि यह देश के लिए बहुत गौरव की बात है।
एनसीसी कैप्टन रविंद्र कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और समावेशी, न्यायसंगत व सतत विकास जी-20 देशों की इस वर्ष की प्राथमिकताएं हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. पारस कुमार ने जी-20 और इस साल के जी-20 शिखर सम्मेलन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील बच्चों से की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share