आईआईटी रुड़की के प्रो. अंकित अग्रवाल को मिला आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

रुड़की । यूरोपियन जियोसाइंसेस यूनियन (ईजीयू) ने आईआईटी रुड़की के प्रो. अंकित अग्रवाल को हाइड्रोक्लाइमेटिक एक्सट्रीम के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए आउटस्टैंडिंग अर्ली करियर साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

प्रो. अग्रवाल आईआईटी के जल विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। विएना, ऑस्ट्रिया में आयोजित ईजीयू महासभा के दौरान ईजीयू अध्यक्ष इरीना एम. आर्टेमीवा ने प्रोफेसर अग्रवाल को पुरस्कार दिया। ईजीयू के प्राकृतिक खतरों के प्रभाग ने कम्प्लेक्सिटी साइंस में उनके शोध को मान्यता दी। हाइड्रोमेटोरोलॉजी के साथ नॉनलाइनियर डायनेमिक्स को मर्ज करके उन्होंने जलवायु से संबंधित चरम सीमाओं के पूर्वानुमान में सुधार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share