आप ने महिला पहलवानों के समर्थन में धरना दिया, भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में धरने में बैठी महिला पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि देश की महिला पहलवान कई दिनों से न्याय को लेकर जंतर मंतर पर बैठी हैं। परंतु दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई भाजपा सांसद के खिलाफ नहीं की है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। लेकिन एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई न होना भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आज महिला पहलवानों का पूरा भविष्य दांव पर है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, जिला प्रवक्ता सचिन बेदी, पवन गुप्ता मयंक गुप्ता, संगठन महामंत्री आशीष गौड़, विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने भी विचार रखे। धरना प्रदर्शन में संजू नारंग, धीरज पीटर, किरण कुमार दुबे, प्रवीण कुमार, अमनदीप, खालीद हसन, पवन कुमार, भरत कुमार, शाहीन अशरफ, माणिक गिरी, रघुवीर सिंह पवार, संजय गौतम ,विशाल कुमार, संदीप डोभाल, मोहम्मद शाहरुख, सतीश कुमार, अनूप कुमार जोशी, संदीप कुमार, उदय वर्मा, सुबोध सिंह, अंकित मिश्र, सुभाष रेडी, सूर्यांश सिंह, संदीप कुमार मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share