बिरला घाट से वाल्मीकि चौक तक हटाया गया अतिक्रमण, जाम से मुक्ति दिलाने की तैयार कर ली गई कार्ययोजना

बिरला घाट से वाल्मीकि चौक तक हटाया गया अतिक्रमण, जाम से मुक्ति दिलाने की तैयार कर ली गई कार्ययोजना

हरिद्वार । चंडीघाट चौक से वाल्मीकि चौक तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। बुधवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में इस मार्ग पर सालों से पसरे अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए एचआरडीए से धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। जल्द ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा।

वाल्मीकि चौक से चंडीघाट को जाने वाले मार्ग पर लगने वाला जाम जनता से लेकर पुलिस तक के लिए सिरदर्द बन चुका है। हाल ही में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस मार्ग के चौड़ीकरण करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश जारी कर किए थे। एचआरडीए से सड़क चौड़ीकरण की धनराशि भी जिलाधिकारी ने स्वीकृत करा दी थी। इस ही क्रम में बुधवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में बिरला घाट से वाल्मीकि चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण के बाद जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान नगर निगम, लोनिवि, तहसील के अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share