भाजपा मंडल महामंत्री अमित अग्रवाल पर श्मशान घाट के हिसाब में दस लाख गबन का आरोप, समिति ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

0
IMG-20230425-WA00211.jpg

रूड़की ।    सोलानी नदी शमशान घाट समिति,रुड़की के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी हरिद्वार को अमित अग्रवाल द्वारा पूर्व में सोलानी नदी शमशान घाट समिति का अध्यक्ष रहते हुए लगभग दस लाख की धनराशि को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग दिए गए ज्ञापन में की है,जिस पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने एसपी देहात से सोलानी नदी शमशान घाट समिति की धनराशि के गबन की जांच कराए जाने के आदेश दे दिए हैं।सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि मुजफ्फरनगर से आकर रुड़की के गीतांजलि विहार,गणेशपुर में रहने वाले अमित अग्रवाल ने वर्ष 2018 से 2021 तक शमशान घाट समिति का अध्यक्ष पद हथिया शमशान घाट की आमदनी को ठिकाने लगा दिया था।

इस दौरान हिसाब मांगे जाने पर अमित अग्रवाल ने शमशान घाट की कुल जमा रकम लगभग दस लाख रुपए दर्शाई थी तथा नई समिति के हिसाब मांगने पर उसने अपना हिसाब दिया था,किंतु नई समिति को अब तक यह धनराशि अमित अग्रवाल द्वारा नहीं सौंपी गई है,जिसकी जिसकी शिकायत नई समिति द्वारा गत वर्ष 26 फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को भी की गई थी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी यह शिकायत की गई,किंतु एक वर्ष गुजर जाने के पश्चात भी अब तक इस धार्मिक कार्य में हुए आर्थिक घोटाले के संबंध में हुई कोई कार्रवाई नहीं हुई है।उनका कहना है कि इस धार्मिक घोटाले में लिप्त अमित अग्रवाल को कुछ राजनीतिक लोग बचाने में लगे हुए हैं,जिससे नगर की जनता में भी रोष व्याप्त है तथा उन्होंने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। समिति के महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि अमित अग्रवाल स्वयं को भाजपा का मंडल महामंत्री बताते हुए अधिकारियों पर जांच को प्रभावित करने का दबाव बना रहा है तथा समिति के सदस्यों को इस मामले को ना उठाने की धमकी दे रहा है।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार ने एसपी देहात को इस घोटाले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।ज्ञापन देने वालों में नरेश सचदेवा,रजनीश गुप्ता तथा बंटी जैन आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share