कोटा मुरादनगर के प्रधान अयोग्य घोषित, फर्जी पाए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र

0
FB_IMG_1682226924707.jpg

बहादराबाद । कोटा मुरादनगर की निर्वाचित ग्राम प्रधान शाहजहां के नामांकन पत्र में लगाए गए कमला देवी जूनियर हाई स्कूल के शैक्षिक प्रमाण फर्जी होने का आरोप लगाते कोर्ट में रिट दायर की गई थी। जिस पर शाहजहां की ओर से किसी प्रकार का कोई साक्ष्य अपने बचाव में प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर, खंड शिक्षा अधिकारी बलिया खेड़ी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सहारनपुर मंडल और संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से अपनी रिपोर्ट शैक्षिक प्रमाण पत्रों को फर्जी माना है।

बताया गया कि शाहजहां ने स्कूल से कभी कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की है। एसडीएम एसडीएम पूरण सिंह राणा ने शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर शाहजहां को ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर के प्रधान पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब आगे की कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी और जिलाधिकारी करेंगे। बता दे कि तीन दिन पहले ही भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र की लाम ग्रंटट की प्रधान परमजीत कौर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर के द्वारा अयोग्य घोषित किया गया है। इससे पहले सिकरोड्डा की प्रधान का मूल व जाति प्रमाण पत्र भी निरस्त हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share