सपनों की उड़ान कार्यक्रम की सूचना नहीं देने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बाल संरक्षण आयोग से की शिकायत

रुड़की । सपनों की उड़ान कार्यक्रम की सूचना नहीं देने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की है। पंद्रह अप्रैल को रुड़की में जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम हुआ था।

कार्यक्रम में जनपद के उन सभी बच्चों प्रतिभाग करना था जो ब्लॉक स्तर पर हुए सपनों की उड़ान कार्यक्रम में चयनित होकर आए थे। शिक्षक संघ के नारसन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि संयोजक के कार्यक्रम की सूचना नहीं देने से उन सभी बच्चों के अधिकारों का हनन हुआ है जो ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम में चयनित होकर आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। कार्यक्रम में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलने के कारण वह सभी बच्चे अपने अधिकारों से वंचित हो गए, जिन्हें इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था। बताया कि नारसन और लक्सर ब्लॉक को कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं देने से उन दोनों विकास खण्ड के बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रह गए। प्राथमिक शिक्षक संघ नारसन ने इस पर आपत्ति जताकर इसकी शिकायत बीईओ के माध्यम से बाल संरक्षण आयोग से की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share