आदर्श नगर की छोटी गलियों में पहुंचा नई ई -रिक्शा कूड़ा वाहन

रुड़की । वार्ड नंबर-2 आदर्श नगर में पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि वह कई महीनों से अपने वार्ड में नई ई -रिक्शा कूड़ा वाहन के लिए प्रयास कर रहे थे। क्योंकि वार्ड में बहुत सी ऐसी गलियां है। जिनमें बड़ा कूड़ा वाहन नहीं जा पाता है। उन गलियों से कूड़ा उठाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कॉलोनीवासियों की तरफ से आए दिन शिकायत मिलती रहती थी।

 

जिसके लिए पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने नगर आयुक्त व मेयर को पत्र लिख कर बताया था कि वार्ड के बीचों बीच से नाला जा रहा है। जहां पर संकरी गलियां होने के कारण कूड़ा नहीं उठता है और कुछ व्यक्ति वह कूड़ा नाले में डाल देता है । जिस वजह से नाला कूड़े से भरा रहता है। कॉलोनीवासियों ने पार्षद को धन्यवाद कहा और उन्होंने बताया कि आज तक इन गलियों में कोई भी कूड़ा उठाने का वाहन नहीं आता था। अब हमारी गलियों से भी कूड़ा उठेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share