गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित, सुशील राठी बोले- समिति गन्ना किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत

रुड़की । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के चौधरी चरण सिंह सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि चीनी मिल का वर्ष 2022-23 का पेराई सत्र अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इसलिए समिति का प्रयास है कि सभी गन्ना किसानों का गन्ना समय रहते चीनी मिल में चला जाए। इसी के निमित्त आज एक महत्त्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है।

सुशील राठी ने कहा कि समिति गन्ना किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है तथा गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। बैठक में उत्तम चीनी मिल, लिब्बरहेड़ी के सुपरवाइजरों एवं समिति के गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि जिन गन्ना किसानों का गन्ना समाप्त हो गया है तथा जिन गन्ना किसानों पर अधिक गन्ना बचा हुआ है। उनकी सूची बनाकर तीन दिवस के भीतर समिति में उपलब्ध कराएं, जिससे कि उस पर आगे की कार्यवाही की जा सके। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र चौधरी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, उत्तम चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह, सतेंद्र सहरावत तथा उत्तम चीनी मिल के समस्त सुपरवाइजर तथा समिति के समस्त गन्ना प्रयवेक्षक उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share