सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग करें लोग, डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने जारी किए आदेश

सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग करें लोग, डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने जारी किए आदेश

हरिद्वार । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और संक्रमण रोकने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किए है। हरिद्वार में संक्रमण की जांच शुरू की गई है। सभी लोगों से सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है। वहीं, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त ने ट्रूनेट कोरोना टेस्ट किट की मांग शासन को भेजी गई है।

मंगलवार को डीएम ने बताया कि मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और हाथों को बार-बार धोने, छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल और टिश्यू का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रूप से बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने, भीड़भाड़ वाले वातावरण में और बंद स्थानों में मास्क का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने, सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करने के आदेश जारी किये गए हैं। आदेशों का अनुपालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share