रूडकी :  पुलिस ने सात लाख रूपये की 67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर किये गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस का लगातार नशा के सौदागरो के विरुद्ध अभियान जारी

 
रुडकी : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्त देवभूमि 2025  अभियान को सार्थक बनाए जाने के अंतर्गत एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार  जनपद हरिद्वार  में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली रुड़की द्वारा  02 अभियुक्तों को कीर्तिनगर ढण्डेरा से कुल 67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़े गए, बरामद अवैध स्मैक की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग   7 लाख रुपये हैl

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 18/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0एक्ट बनाम विकास उर्फ आकाश
  2. मु0अ0सं0 19/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम सोनू 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. विकास उर्फ आकाश पुत्र लख्मीचन्द निवासी राजविहार कालोनी ढण्डेरा कोतवाली रुडकी
  2. मोनू पुत्र अमरनाथ निवासी राजविहार कालोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।  

विवरण बरामद माल

  1.  47.20 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त विकास उर्फ आकाश से बरामद ।
  2. 20.80 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त मोनू से बरामद 

पुलिस टीम

  1.  देवेन्द्र सिह चौहान-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की
  2. प्रदीप तोमर वoउoनिo कोतवाली रुड़की
  3. उ0नि0 रोहित कुमार-कोतवाली रुड़की
  4. उ0नि0 राजेन्द्र राय- अभिसूचना ईकाई रुड़की
  5. कानि0 प्रदीप –कोतवाली रुड़की
  6. कानि0 प्रवीण –कोतवाली रुडकी
  7. कानि0 सुरेन्द्र सिह-कोतवाली रुड़की
  8. कानि0 अमति चौधरी-अभिसूचना ईकाई रुड़की

You may have missed

Share