घर से लापता विक्षिप्त युवक को श्रीनगर पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

 
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में 04 जनवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान को सूचना प्राप्त हुयी कि खिर्सू, बडोली गांव के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा है।
सूचना पर थाना श्रीनगर के सिटी पैट्रोल पर नियुक्त कर्म0गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को थाने लाकर आगन्तुक कक्ष में बैठाया गया तथा अपनेपन का अहसास दिलाते हुये विनम्र भाव से नाम पता एवं जानकारी प्राप्त की गयी तो उपरोक्त व्यक्ति अपना नाम पता नहीं बता पाया, काफी देर बाद अपने पिता का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया। उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन मंगल निवासी सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ द्वारा ऊठाया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा पुत्र है जिसका नाम गोपाल है, वह मानसिक रूप से बीमार है तथा विगत 3 माह से अधिक  समय पहले घर से बिना बताये कहीं चला गया था, हम लोग इसकी तभी से तलाश कर रहे थे, साथ ही बताया कि हम लोग जल्द ही अपने पुत्र को लेने आयेंगे। 
पुलिस द्वारा उक्त विक्षिप्त व्यक्ति गोपाल का भली-भाँति ख्याल रखा तथा नहा धुला कर खाना खिलाया। नये कपड़े दिलाकर दिनांक 06 जनवरी 2023 को विक्षिप्त व्यक्ति गोपाल उम्र-35 वर्ष के परिजनों के थाना श्रीनगर पहुँचने पर गोपाल को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का हृदय से आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात सहर्ष अपने गन्तव्य को चले गये।

You may have missed

Share