डुंडा : धनारी केचकोन गांव में हुआ स्व. धनपाल सिंह राणा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 

उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  डुन्डा  के धनारी पट्टी के चकोर गांव में विगत वर्षों की भांति स्वर्गीय धनपाल सिंह राणा की स्थिति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस वर्ष भी टूर्नामेंट में dream11 रिंग अंकित मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को ₹21000 नगद एवं ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ₹11000 नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी कुलदीप सिंह राणा के द्वारा किया गया। भटवाड़ी क्रिकेट टीम अधिक तोल क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में भटवाड़ी की टीम विजेता रही इस दौरान लखन पंवार ,राधेश्याम, गंगा सिंह, श्रीमती मालदीप ,श्रीमती कविता, विश्वनाथ ,गंगा सिंह प्रह्लाद सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे

You may have missed

Share