पौड़ी गढ़वाल : पुलिस लाईन में नववर्ष पर उपवा के तहत पुलिस परिवार के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 
पौड़ी : नववर्ष-2023 के अवसर पर उपवा के तहत जनपद के पुलिस परिवार के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का पुलिस लाईन में किया गया आयोजन। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेशानुसार पुलिस परिवारजनों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नववर्ष-2023 के अवसर पर उपवा के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस परिवार बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं (बड़े बच्चों की देशभक्ति/ छोटे बच्चों की कार्टून प्रतियोगिता, नीबू रेस, सुई रेस) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा एवं प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को चाकलेट, बिस्किट व टॉफियाँ आदि वितरित की गयी। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लागातार जारी रहेंगे।

You may have missed

Share