संदेश कला संस्कृति एवं सामाजिक संस्था ने किया अनमोल शाम का आयोजन
कोटद्वार । संदेश कला संस्कृति एवं सामाजिक संस्था ने रविवार की शाम को अनमोल शाम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर हेमलता हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सिंह नेगी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । जिसके बाद गायक संजय रावत ने श्री गणेशा, मेरा दूयरा, पौड़ी की बांध, आने वाला कल जाने वाला है आदि गानों को गाकर जनता को मंत्रमुग्ध किया । वहीं गायिका शकुंतला बुडाकोटी ने भुझे जाला चूड़ा, घसियारी आदि गानों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में बाल गायक अनिरुद्ध बौठियाल ने जैसे ही क्रीम पाउडरा गाना गाया वैसे ही लोग अपने स्थानों में झूमने लगे । इस अवसर पर मेयर हेमलता नेगी ने गढ़वाली गायक संजय रावत का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि हमारी संस्कृति बची रह सके । कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसी नेत्री रंजना रावत ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करने की बात कही । उक्त कार्यक्रम में संजय सिंह रावत के निर्देशन मे कीबोर्ड पर मोहम्मद आशिफ ओर नवीन सिंह, तबले पर जयेन्द्र शहनाई, ढोलक पर गणेश, ओक्तोपेड पर धीरज कुमार, हुडके पर ऋषि ध्यानी व बांसुरी पर धर्मेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में संगत दी ।