71,264 परीक्षार्थियों ने दी पीसीएस की प्रवेश परीक्षा, 78,245 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, सख्त पहरे में हुई पीसीएस की प्रवेश परीक्षा

कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
हरिद्वार । उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन आज (रविवार) को दो सत्रों में प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वित्तीय सत्र अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया गया। उक्त परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में कुल 405 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 है। अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा का केंद्र पर बुला लिया गया था । लेकिन 9:30 बजे जाकर परीक्षा केंद्रों के गेट खोले गए । इस बीच परीक्षार्थियों को इधर-उधर समय बिताना पड़ा। इससे उन्हें कुछ परेशानी भी हुई। हालांकि 8:30 बजे का समय इसलिए दिया गया था ताकि बाहर से आने वाला कोई अभ्यार्थी जाम में न फंस जाए या फिर अन्य किसी कारण से वह लेट ना हो जाए । एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएगा तो फिर उसके सामने लेट होने जैसी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। परीक्षा सख्त पहरे में संपन्न हुई है।