टहलने गए एक व्यक्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये चोरी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की

0
images-20.jpeg

 

हरिद्वार । सुबह टहलने गए एक व्यक्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
गंगोत्री विहार भूपतवाला निवासी सीताराम रोजाना की तरह सुबह के वक्त टहलने के लिए घर से निकले थे। कुछ देर बाद जब वह टहलकर वापस लौटे तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी में रखे 55 हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share