Uttarakhand : घोड़े-खच्चरों के संचालन पर 24 घंटे की रोक, 14 की संदिग्ध मौत के बाद सख्ती!

0
ghoda-khachchar-kedarnath.jpg

रुद्रपुर  : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो दिनों में 14 घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौत के चलते सरकार ने पशुपालन विभाग के निर्देश पर अगले 24 घंटे तक इनके संचालन पर रोक लगा दी है। रविवार को आठ और सोमवार को छह घोड़े-खच्चरों की अचानक मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम हालात का जायजा लेने रुद्रप्रयाग पहुंचे और एहतियातन 24 घंटे की रोक का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि बीमारी फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को केंद्र सरकार और हिसार (हरियाणा) से विशेषज्ञ टीमें केदारनाथ पहुंचकर मौत के कारणों की जांच करेंगी। 4 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच करीब 16,000 घोड़े-खच्चरों की स्क्रीनिंग की गई थी। इसमें 152 पशु सीरो सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए गए, लेकिन आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई। शुरुआती जांच में मौत का कारण किसी बैक्टीरियल संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।

अब केदारनाथ मार्ग पर भेजे जाने से पहले सभी घोड़े-खच्चरों की जांच की जाएगी। यदि किसी में बीमारी के लक्षण (जैसे नाक बहना) पाए गए, तो उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा और रिपोर्ट आने तक उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा। जांच में फिट पाए गए पशुओं को ही यात्रा में उपयोग किया जाएगा। 2010 में इसी तरह की स्थिति आने पर पूरी यात्रा रोक दी गई थी। हालांकि इस बार पहले से व्यापक जांच की जा चुकी है, इसलिए फिलहाल यात्रा स्थगित नहीं की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share