22 जनवरी का दिन हर हिंदू के लिए गर्व का दिन होगा: पवन पाल, कलियर के कई गांवों में निकली गई अक्षत कलश यात्रा, जय श्री राम के लगे नारे

0
IMG-20231231-WA0076.jpg

 

कलियर । अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें अक्षत कलश के दर्शन, उसकी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अक्षत कलश से बंधे कलावे को छूकर भक्त प्रभु राम के प्रति अपना नमन प्रस्तुत कर रहे हैं।
रविवार को कलियर के मेहवड कला, नागल, मोहम्मदपुर पांडा, ईमलीखेड़ा, गुम्मवाला माजरी, रांगडवाला में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । लोगों ने कलश यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। रामभक्त पवन पाल ने कहा कि हर हिंदू व सनातन धर्म मानने वाले के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक व गर्व का दिन होगा क्योंकि इस दिन अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हम सभी के आराध्य भगवान राम विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य प्राण प्रतिष्ठा समरोह में रामलला को मंदिर में विराजमान कराएंगे। इस मौके पर मधूसूदन देवा, पुलकित सैनी, विकास सैनी, रिपूदमन, पंकज पाल, अनुज सैनी, मोनू सैनी, पंकज सैनी, आर्यन, शिवकुमार, आदि सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share