दिन: 10 नवम्बर 2023

भगवान शिव के कई रूपों में से एक रूप शिवलिंग है।शिवलिंग को भगवान शिव का साक्षात स्वरूप माना जाता है। भगवान शिव को जल की धारा बहुत प्रिय है और इसलिए शिवलिंग की पूजा अर्चना करके उसका अभिषेक किया जाता है, उसी को रूद्राभिषेक कहते है। रूद्राभिषेक द्वारा भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसन्न करते है। – साध्वी अनन्या सरस्वती

Share