दिन: 20 सितम्बर 2023

हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन चौथे वेंडिंग जोन की आधारशिला शीलान्यास किए जाने से उत्साहित व्यापारी 30 सितंबर को स्वाभिमान रैली निकालकर सरकार का जताएंगे धन्यवाद: संजय चोपड़ा

पंचपुरी की सबसे पुरानी कनखल वैश्य समाज की प्रतिष्टित संस्था वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष पद पर गगन गुप्ता ‘मुन्नू ‘ अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता महासचिव और नमित गोयल कोषाध्यक्ष चुने गए। कल देर शाम सभा के नव निर्वाचित सदस्यों और निवर्तमान सेवक मंडल संयुक्त बैठक में संरक्षक मंडल की मौजूदगी में नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इससे पहले सभा के संरक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

Share