उत्तराखण्ड हरिद्वार में भारी बारिश के चलते मां मनसा देवी सीडी मार्ग पर मात्र 40 50 कदम चलते ही एक रेलवे अंडर पास पुल आता है जो कि लगभग अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है जिसके नीचे से गुजरती हैं आने जाने वाली ट्रेनें और उसके ऊपर से दर-दरआ कर गिर रहा है पहाड़ का मलवा शासन – प्रशासन एवं श्री माँ मंसा देवी मन्दिर ट्रस्टी और रेलवे प्रशासन विशेष ध्यान दें बारिश के चलते यहां पर मकान व दुकानें जो बनी हुई हैं वह भी रेलवे ट्रैक पर गिर सकती हैं हो सकती है बहुत भारी दुर्घटना national24x7 जुलाई 10, 2023 0